Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 7, 2024

बेसिक एडेड स्कूलों में आउटसोर्सिंग के जरिये भर्ती होंगे तृतीय,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

 बेसिक एडेड स्कूलों में आउटसोर्सिंग के जरिये भर्ती होंगे तृतीय,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 


एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : माध्यमिक की तरह अब बेसिक के एडेड स्कूलों में भी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए होगी। इस बाबत शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा (DGSE) कंचन वर्मा ने इस बाबत समीक्षा के दौरान ये निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं कि कुल सृजित पदों का ब्योरे के साथ शासन से समन्वय कर मामले की पैरवी की जाए।


बेसिक शिक्षा विभाग में 3049 एडेड प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल हैं। इनमें प्रिंसिपल के 570 और शिक्षकों के 2289 पद खाली हैं। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के भी लगभग 1000 पद खाली हैं। पिछले दिनों DGSE की समीक्षा बैठक में यह बात आई कि चतुर्थ और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। DGSE ने कहा कि कुल सृजित पदों के ब्योरे के साथ शासन से समन्वय स्थापित कर शासनादेश के लिए जरूरी कार्यवाही की जाए। बैठक में यह बात भी आई कि शिक्षकों और प्रिंसिपलों के भी काफी पद खाली हैं लेकिन इनकी भर्ती शिक्षा सेवा चयन आयोग से ही होनी है। नए आयोग के गठन के बाद इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू की जाए। 





बेसिक एडेड स्कूलों में आउटसोर्सिंग के जरिये भर्ती होंगे तृतीय,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link