Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, July 23, 2024

यूपीपीएससी को लोवर सब ऑर्डिनेट की जिम्मेदारी दें

 प्रयागराज,। प्रतियोगी छात्रों ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (लोवर सबऑर्डिनेट या लोवर पीसीएस) भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से कराने की मांग की है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि 2018 में जिम्मेदारी मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिछले छह साल में केवल एक बार लोवर पीसीएस की परीक्षा कर सका है। जबकि लोक सेवा आयोग हर साल या एक साल के अंतराल पर यह परीक्षा कराता था।


इससे उन हजारों छात्रों का चयन हो जाता था जो पीसीएस में किसी कारण से अंतिम चयन से वंचित रह जाते थे। हालांकि जबसे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है तब से छह वर्ष में मात्र एक भर्ती होने से लाखों छात्रों की आयु सीमा समाप्त हो गई तथा छात्रों में निराशा व्याप्त है। इस भर्ती के माध्यम से लगभग दो दर्जन विभागों के निरीक्षक स्तर के पदों पर भर्ती कराई जाती है। लोक सेवा आयोग को यह भर्ती नहीं देने पर छात्र व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


यूपीपीएससी को लोवर सब ऑर्डिनेट की जिम्मेदारी दें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link