Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 28, 2024

उपहार में मिला डीएम का पेन तो खिलखिला उठी छात्रा

 श्रावस्ती : शनिवार को डीएम


अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया ने गिलौला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भारीगांव पहुंचकर पठन-पाठन व छात्र उपस्थिति का जायजा लिया। बच्चों से संवाद कर उन्हें समय से नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में स्मार्ट क्लास के संचालन व छात्र छात्राओं की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।



विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक कुल पंजीकृत 70 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 30 उपस्थित मिले। नामांकन प्रक्रिया की भी जानकारी ली। पता चला कि अब तक 10 नए नामांकन किए गए हैं। डीएम ने प्रधानशिक्षक को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने व गत वर्ष से नामांकन अधिक


रखने के निर्देश दिए। विद्यालय में कई कक्षाओं में पंखे चालू हालत में नहीं मिले। प्रधान शिक्षक को पंखों की मरम्मत कराकर तत्काल दुरुस्त कराने को कहा। डीएम ने प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों के बीच बैठकर शिक्षक की भूमिका में उनसे प्रश्न भी पूछे। डीएम को अपने बीच पाकर बच्चे अति उत्साहित थे। उन्होंने बच्चों से जोड़, घटाना, गुणा, भाग और पहाड़ा भी सुना। सही जवाब देने पर डीएम ने सभी बच्चों को टाफी-चाकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रश्न का सही जवाब देने पर डीएम ने छात्रा रितिका को अपना पेन उपहार स्वरूप दे दिया। डीएम का पेन मिला तो छात्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डीएम ने शिक्षकों को रुचिपूर्ण शिक्षण के लिए निर्देशित किया

उपहार में मिला डीएम का पेन तो खिलखिला उठी छात्रा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link