Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 21, 2024

OPS विकल्प पत्र के संबंध में

 OPS विकल्प पत्र के संबंध में*



कई शिक्षकों/पदाधिकारियों द्वारा OPS विकल्प पत्र भरने के संबंध में जिज्ञासाएं की जा रही हैं।

1. सैंपल के रूप में एक भरा हुआ विकल्प पत्र संलग्न है।

2. वैसे विज्ञापन तिथि 22.01.2004 है लेकिन यदि कोई B.P.Ed., D.P.Ed., C.P.Ed. अर्हता से चयनित है तो वह विज्ञप्ति तिथि 22.2.2004 अंकित करेगा। 

3. मूल वेतन और ग्रेड पे मानव सम्पदा पोर्टल से payslip देखकर भरें।

4. विकल्प पत्र का एक सादा प्रारूप भी संलग्न है।

5. संबंधित शासनादेश और विज्ञापन भी संलग्न है।

6. PDF के सभी पेज के प्रिंट निकाल कर उपयोग में ला सकते हैँ। 

7. विकल्प पत्र में कटिंग न करें। कटिंग का नम्बर आये तो दूसरा भर दें। 

8. संलग्न दोनों विज्ञापनों 22.1.2004 और 22.2.2004 में से एक ही संलग्न करना है। 

9. जनपद में विकल्प पत्र वहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों के msg/परामर्श के बाद भरें। 

*सौजन्य से:*

 विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन 

उत्तर प्रदेश।

OPS विकल्प पत्र के संबंध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link