Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, August 6, 2024

डीएसपी का भाषण- कोई घूस मांगे तो 1064 पर कॉल करें, एक घंटे बाद खुद 80 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

 यह तस्वीर एसीबी के डीएसपी भैरूलाल मीणा की है। बुधवार *को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस था। इस मौके पर एसीबी कार्यालय स. माधोपुर में समारोह किया गया। यहां डीएसपी मीणा बतौर मुख्य वक्ता मौजूद थे। उन्होंने भाषण दिया- 'हमें पूरी ईमानदारी से काम करके देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना है। केंद्र या राज्य सरकार का कोई भी कर्मचारी घूस मांगे तो टोल फ्री नंबर 1064 या



हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर किसी भी समय कॉल या वॉट्सएप कर सकते हैं।' चौंकाने वाली बात ये कि इस भाषण के एक घंटे बाद ही एसीबी ने डीएसपी मीणा को 80 हजार रु. की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन्हें घूस देने वाले जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। यह पहली बार है जब एसीबी में तैनात आरपीएस स्तर के अफसर को खुद एसीबी ने ही ट्रैप किया। अब दोनों से पूछताछ की जाएगी। निगरानी के आधार पर मिले सबूतों से एसीबी कुछ अन्य अफसरों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर सकती है।

डीएसपी का भाषण- कोई घूस मांगे तो 1064 पर कॉल करें, एक घंटे बाद खुद 80 हजार की घूस लेते गिरफ्तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link