Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, August 18, 2024

पीसीएस जे-2022 का संशोधित परिणाम जारी, फेल घोषित पांच अभ्यर्थी सफल

 


प्रयागराज, । लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। इसमें पांच अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। ये वे अभ्यर्थी हैं, जो मुख्य परीक्षा में पास होने के बावजूद कॉपियों की अदला-बदली में फेल हो गए थे। सफल अनुक्रमांक 047370, 047380, 047665 और 047718 के के लिए फिर से साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के संबंध में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। हाईकोर्ट में याचिका करने वाले श्रवण पांडे भी सफल घोषित अभ्यर्थियों में एक हैं।

पीसीएस जे-2022 का संशोधित परिणाम जारी, फेल घोषित पांच अभ्यर्थी सफल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link