Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, August 6, 2024

महज 38 बच्चों पर छह शिक्षकों की तैनाती देख डीएम खफा

 अमेठी सिटी। जिलाधिकारी के निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय ककवा में पंजीकृत कुल 38 बच्चों के शिक्षण कार्य के लिए छह शिक्षकों की तैनाती सामने आई। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए बच्चों की संख्या बढ़ाने के साथ ही शिक्षण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों का शैक्षिक स्तर परखा। बच्चों से सवाल पूछे। पुस्तकें पढ़वाई। सवालों के सही जवाब देने पर बच्चों की हौसला आफजाई की।



जिलाधिकारी निशा अनंत ने सोमवार को कंपोजिट स्कूल में शिक्षक की भूमिका निभाई। शिक्षण कक्षा में पहुंचकर उन्होंने बच्चों से पुस्तकें पढ़वाई। बच्चों से सवाल कर उनका शैक्षिक स्तर परखा। सवालों के सही जवाब देने पर बच्चों को प्रोत्साहित किया। कई बच्चों


का शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं मिला तो शिक्षकों को बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच खेल के

साथ अन्य प्रतियोगिताएं करवाते हुए उनमें छिपी प्रतिभा को उभारने की जरूरत है। डीएम ने परिसर की साफ-सफाई, अवस्थापना सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का

जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में एक से पांच तक पंजीकृत 15 बच्चों के सापेक्ष आठ मौजूद रहे। वहीं, जूनियर स्तर पर पंजीकृत 23 में 14 बच्चे उपस्थित मिले

डीएम ने स्कूल में कुल 38 बच्चों पर छह शिक्षकों की तैनाती पर असंतोष जताया। उन्होंने छात्र संख्या कम होने पर नाराजगी जाहिर की। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि बीईओ से निरीक्षण रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बीएसए ने बताया कि पोर्टल पर समीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले स्कूल के प्रधानाध्यापकों व संबंधित बीईओ को नोटिस जारी कर सुधार करने को कहा गया है।

महज 38 बच्चों पर छह शिक्षकों की तैनाती देख डीएम खफा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link