Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, August 16, 2024

समयोजन विशेष✍️

 *समयोजन विशेष*



विभिन्न जनपदो में समयोजन से सम्बन्धित सूची जारी होना शुरू हो गईं हैं 

आज सिर्फ प्राथमिक के सहायक और प्रधानाध्यापक की सूची जारी हो रही है 


उच्च प्राथमिक और कंपोजिट की सूची कुछ समय बाद जारी होगी


आज जारी हुई सूची में कई जगह कुछ अलग देखने को मिल रहा है जैसे कि पहले कहा गया था कम से कम 25 विद्यालयों का विकल्प दिया जाएगा जबकि कुछ जनपदों में सिर्फ कुल सर प्लस शिक्षक से पांच अतिरिक्त विद्यालय ही दिए जा रहे हैं,,, 


कुछ जगह सूची में प्रधानाध्यापक को भी सरप्लस दिखा दिया गया है जिसमें अधिकांश रूप से ट्रांसफर से आने वाले हैं ऐसा लग रहा है कि सिर्फ जनपद में वरिष्ठता तिथि ही देखी गई पद का ध्यान नहीं रखा गया 


कुछ जनपदों की सूची देखने पर उसमें सर प्लस शिक्षक का नाम या छात्र संख्या के हिसाब से सर प्लस सूची में नाम आना भी गलत बताया जा रहा है 


कुछ जनपदों की सूची देखने पर यह भी लग रहा है कि प्रधानाध्यापक के साथ कम से कम दो सहायक अवश्य रखें गए हैं उन्हें सरप्लस नहीं माना जा रहा है 


आगे आने वाली सूची में इन्हें किस प्रकार से समायोजित किया जाएगा सरप्लस माना जाएगा या नहीं यह देखने की बात है,,, 


फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी साथी अभी आगे आने वाली सूची और आदेश का इंतजार करें 


*यदि किसी जिले में किसी को कुछ गलत लग रहा है तो वह संबंधित साक्ष्य सहित यथाशीघ्र अपने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उक्त संबंध में एक प्रत्यावेदन /आपत्ति अवश्य प्राप्त कर दें* 


*आगे के लिए फिलहाल धैर्य रखें* *इंतजार करें*.



समयोजन विशेष✍️ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link