Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, August 21, 2024

आरक्षण मुद्दे पर भारत बंद आज,सपा-बसपा का साथ

 लखनऊ, हिटी। दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद का बसपा, सपा, राजद, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आजाद समाज पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है।



नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स ने बंद का आह्वान करते हुए एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नए कानून को पारित करने की भी मांग की है, जिसे संविधान की नौवीं सूची में संरक्षित किया जाए। बहुजन समाज पार्टी आरक्षण को लेकर वर्षों बाद सड़कों पर उतरने जा रही है। समाजवादी पार्टी ने भी आरक्षण मुद्दे पर भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी आरक्षण मुद्दे पर लोगों को जागरूक भी करेगी। यूपी समेत अन्य राज्यों में भी सपा भारत बंद में हिस्सा लेगी । आजाद समाज पार्टी भी आंदोलन में शामिल होगी।

आरक्षण मुद्दे पर भारत बंद आज,सपा-बसपा का साथ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link