Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, August 23, 2024

शिक्षिका के थप्पड़ से छात्रा की हालत बिगड़ी

 


 शिक्षिका के थप्पड़ से छात्रा की हालत बिगड़ी

बाराबंकी। उदईमऊ चौराहे पर स्थित एक निजी विद्यालय की शिक्षिका ने एक छात्रा को किसी बात पर थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ इतना तेज था कि छात्रा बीमार हो गई। परिजनों का आरोप है कि शिकायत पर विद्यालय प्रबंधन परिजनों को ही धमकाने लगा। छात्रा की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। टिकैतनगर थाना की चौकी बारिनबाग अंतर्गत ग्राम नंदा का पुरवा निवासी संजय पुत्र राम नरेश वर्मा ने बताया कि चचेरी बहन पायल (14) तुफैल अहमद कॉलेज में सात की छात्रा है। बुधवार किसी बात पर शिक्षिका प्रवेशिका कुमारी ने उसे जोरदार तमाचा जड़ दिया।



शिक्षिका के थप्पड़ से छात्रा की हालत बिगड़ी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link