सिरफिरा पति बोला, पत्नी से नजदीकी के चलते साथी एआरपी को मारी गोली
फर्रुखाबाद। प्रधानाध्यापक पत्नी से नजदीकी के चलते सिरफिरे शिक्षक पति ने बीईओ कार्यालय में साथी एआरपी के गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार पुलिस हिरासत में वीरेंद्र। संवाद कर जेल भेज दिया।
शिक्षक दो वर्ष से एआरपी को ठिकाने लगाने की साजिश बना रहा था। पुलिस ने उसके पास से दो तमंचे, कारतूस, सलवार सूट, हेयर विग, दस्ताने व दुपट्टे बरामद किए हैं.

