Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, August 22, 2024

सिपाही भर्ती परीक्षा कल से एजेंसियों की चौतरफा नजर

 यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भी 23 अगस्त से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बेहद गम्भीर है। उनकी सख्ती को देखते हुए ही विभिन्न जांच एजेन्सियां चौतरफा सर्विलांस में जुट गई हैं।



परीक्षा केन्द्रों पर एसटीएफ, एलआईयू और क्राइम ब्रांच का ऐसा घेरा तैयार किया गया है, जिसमें परिन्दा भी पर नहीं मार सकेगा। परीक्षा केन्द्रों के रास्ते पर सीसी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही ड्रोन से संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की जाएगी। केन्द्रों की सुरक्षा के लिए एडीएम, एएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा में रहेंगे।


सिपाही भर्ती परीक्षा कल से एजेंसियों की चौतरफा नजर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link