Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, August 18, 2024

BSA को शिक्षकों की समस्याओं के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा तथा वार्ता की

 *आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बहराइच के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक जी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह से मिल कर शिक्षक समस्याओं के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा तथा वार्ता की।*



*जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षको की अनेक समस्याओं में से कुछ वर्तमान प्रमुख समस्याओं में C.C.L अकारण निरस्त किये जाने,लोक सभा सामान्य निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले सैकड़ों शिक्षको को मानदेय का भुगतान अब तक न किये जाने,F.L.N.प्रशिक्षण का पैसा 7 ब्लॉकों के शिक्षको का भुगतान न किये जाने,12460 भर्ती में नव नियुक्त शिक्षको को शैक्षिक अभिलेखो के सत्यापन में अभाव में वेतन भुगतान न किये जाने,28-03-2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष 01-04-2005 के बाद नियुक्त शिक्षको को पुरानी पेंशन के संबंध में पत्रावली जमा किये जाने में उदासीनता बरती जाने,कक्षा 1 व 2 की पाठ्यपुस्तक व सभी कक्षा की कार्यपुस्तिका अभी तक न प्राप्त होने,चयन वेतनमान की पत्रावली का निस्तारण न किये जाने व भविष्य में सामूहिक किये जाने,DBT व यू डायस प्लस पूर्ण न होने की स्थिति में खण्ड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किए जाने,अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण में शिक्षको का मोबाइल देखने व किसी की काल आने पर फ़ोन को स्पीकर पर करके बात करने आदि विषय पर ज्ञापन देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की गई।*


वार्ता का निष्कर्ष निम्नवत है -


*1- महिला शिक्षको की C.C.L स्वीकृत न किये जाने पर बताया गया कि DBT में जनपद की स्थिति बहुत खराब है इसलिए CCl नही किया जा रहा,संगठन की आपत्ति पर सहमत होते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा जिनको जरूरत है उनको 20 दिन की हम कर देंगे।*


*2-लोक सभा निर्वाचन ड्यूटी का पारश्रमिक भुगतान न होने वाले शिक्षको की सूची का सत्यापन कराया गया था सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गयी है। जल्दी ही भुगतान होने की उम्मीद है।*


*3- जनपद के 7 ब्लॉक में FLN प्रशिक्षण की अवशेष धनराशि की डिमांड की गई है बजट की लिमिट आते ही शिक्षको के खाते में भेज दिया जायेगा।*


*4--12460 शिक्षक भर्ती में नव नियुक्त शिक्षको के अभिलेखों के सत्यापन के लिए संबंधित बोर्ड/विश्विद्यालय को अभिलेख भेजे जा रहे है। संगठन ने ऑनलाइन सत्यापन की मांग की। उस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तुरंत कमेटी बना कर ऑनलाइन सत्यापन करके वेतन भुगतान करने का निर्देश पटल सहायक को दिया।*


*5-पुरानी पेंशन पत्रावली जमा न कराए जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अगले 3 कार्यदिवस में सभी की पत्रावली जमा करने का निर्देश जारी किया।*


*6- कक्षा 1 व 2 की पाठ्यपुस्तक व उपलब्ध कार्यपुस्तिका BRC पर भेजी जा रही सीघ्र सभी विद्यालय में पहुंच जाएगी।*


*7- चयन वेतनमान की लम्बित पत्रावली प्रकरण पर तुरंत पटल सहायक को बुला कर सभी का निस्तारण कराने का निर्देश दिया तथा समस्त BEO को पत्र जारी करने का निर्देश दिया।*


*8- DBT व यू डायस प्लस का कार्य पूर्ण न होने पर BEO की जबाबदेही तय की जाएगी।*


*9- विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान व्यक्तिगत मोबाइल में मैसेज देखना व काल डिटेल देखने की संगठन की आपत्ति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रकरण पर निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।*


*प्रतिनिधि मंडल में जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह,चित्तौरा मंत्री विश्वनाथ पाठक,कोषाध्यक्ष शशांक सिन्हा, फखरपुर मंत्री तनवीर आलम, विशेश्वरगंज अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, मंत्री अमित मिश्रा,मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।*


*विजय कुमार उपाध्याय*

जिलामंत्री





प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच

BSA को शिक्षकों की समस्याओं के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा तथा वार्ता की Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link