Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, August 6, 2024

फर्जी शिक्षक विवादः एसटीएफ ने मांगी डिटेल, BSA बोले- जांच में फर्जी मिलने पर होगी कार्रवाई

 महराजगंज। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर एसटीएफ ने दो शिक्षकों का डिटेल मांगा है। परतावल ब्लॉक के दो विद्यालयों में तैनात ये शिक्षक टीईटी और बीटीसी की फर्जी डिग्रियों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं।


जिला बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की समस्या पहले भी सामने आ चुकी है। अब तक 42 फर्जी शिक्षकों को पकड़ा जा चुका है, जिनमें से कुछ दूसरों के नाम पर नौकरी कर रहे थे जबकि कुछ के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए थे। हाल ही में दो और शिक्षकों का नाम इस संदर्भ में सामने आया है, जो आपस में रिश्तेदार भी हैं।



एसटीएफ ने इन दोनों शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के लिए डिटेल मांगी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने पुष्टि की कि एसटीएफ द्वारा मांगे गए अभिलेख भेजे जा रहे हैं और कार्यालय स्तर से भी उनका सत्यापन किया जा रहा है। यदि जांच में फर्जीवाड़ा सिद्ध होता है, तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी शिक्षक विवादः एसटीएफ ने मांगी डिटेल, BSA बोले- जांच में फर्जी मिलने पर होगी कार्रवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link