Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, September 14, 2024

9वीं व 11वीं के लिए 18 से शुरू होंगे ऑनलाइन पंजीकरण

 


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत 18 सितंबर से करने जा रहा है। यह पंजीकरण प्रक्रिया 16 अक्तूबर तक चलेगी। सीबीएसई ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि प्रक्रिया के तहत स्कूलों को छात्रों का ब्यौरा एक बार में ही सही तरीके से भरना होगा। सीबीएसई पोर्टल पर एक बार ब्यौरा जमा होने के बाद उसमें सुधार नहीं किया जा सकेगा। स्कूलों को पंजीकरण डेटा में छात्रों की विस्तृत जानकारी को भरना है। इस पंजीकरण प्रक्रिया में भरे गए ब्यौरे से ही दसवीं-बारहवीं की कैंडिडेट लिस्ट तैयार की जाती है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से स्कूल प्रिंसिपल को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें स्कूलों को कहा गया है कि उन्हें छात्र, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि व अन्य जानकारी को सावधानी से भरना है। स्कूल को छात्र का नाम, माता-पिता का नाम भी पूरा ही लिखना है, संक्षेप में लिखे गए नाम के कारण छात्रों को भविष्य में दिक्कत आएगी। इस साल सीबीएसई ने छात्र की जन्मतिथि जमा करने के लिए नया प्रारूप दिया है।

9वीं व 11वीं के लिए 18 से शुरू होंगे ऑनलाइन पंजीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link