एडूलीडर्स अवार्ड के लिए पांच शिक्षकों का चयन
संसू, जागरण, प्रतापगढ़ : एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 के लिए प्रदेश के जारी 87 चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची में जनपद के पांच शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में चयनित किया गया है। इसमें राजकीय हाईस्कूल सराय आनादेव के विज्ञान शिक्षक अनिल कुमार निलय के चयन पर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। बेसिक शिक्षा विभाग से इस पुरस्कार के लिए 75 शिक्षक-शिक्षिकाओं को चयनित किया गया है। इसमें जनपद के चार शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं। कंपोजिट विद्यालय धनुहां गौरा की शिक्षिका साधना मिश्रा के चयन ने जनपद का मान बढ़ाया है। इसी तरह अनवरत उत्कृष्ट शैक्षणिक दायित्व निर्वहन के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्याम प्रकाश मौर्य, कंपोजिट स्कूल शंकर दयाल रोड नगर क्षेत्र से मीनाक्षी पांडेय व यूपीएस विक्रमपुर के शिक्षक आशुतोष सिंह को एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।