Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, September 17, 2024

स्कूल में छात्र के ऊपर गिरा शिलापट, मौत

 तालग्राम (कन्नौज)। प्राथमिक विद्यालय में साथियों के साथ खेल रहे कक्षा दो के छात्र की शिलापट टूटकर गिरने से मौत हो गई।



अचनकापुर असेह गांव निवासी किसान धर्मपाल राजपूत


का छोटा पुत्र विमल राजपूत (8) गांव के प्राथमिक


विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। बारावफात के चलते


सोमवार को स्कूल में अवकाश था। जगह खाली देखकर


विमल अपने भाई ललित (15) व अन्य साथियों के साथ


स्कूल परिसर में पहुंच गया और सबके साथ खेलना शुरू


कर दिया। वह स्वतंत्रता सेनानियों की याद में लगे शिलापट


को पकड़कर झूल रहा था तभी अचानक शिलापट टूट कर


विमल के ऊपर गिर गया। वह जख्मी हो गया। बाद में


उसकी मौत हो गई ।

स्कूल में छात्र के ऊपर गिरा शिलापट, मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link