लिपिक ने लौटाया बीईओ को बहुचर्चित जनरेटर
प्रतापगढ़, संवाददाता। बीएसए कार्यालय में विवाद के बाद लगातार खबर प्रकाशित होने से दबाव में आए बीईओ कार्यालय मंगरौरा के लिपिक कुलदीप सिंह ने आखिरकार डेढ़ वर्ष बाद सरकारी जनरेटर विभाग को लौटा दिया। इससे पहले गुरुवार को बीएसए ने लिपिक के मनमाने रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए निलंबित कर बीईओ कार्यालय सदर से सम्बद्ध कर दिया था।
बीईओ कार्यालय मंगरौरा का जनरेटर डेढ़ वर्ष पहले लिपिक कुलदीप सिंह बनवाने ले गया। इसके बाद वह जनरेटर घर उठा ले गया। चर्चा रही कि वह शादी, पार्टी में जनरेटर किराए पर देता है, जबकि जनरेटर वापस करने के लिए बीईओ की ओर से कई बार लिपिक को नोटिस दी गई थी। मंगलवार को बीईओ
कार्यालय पर इसी जनरेटर की शिकायत करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ मंगरौरा के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सिंह बीएसए कार्यालय आए थे। यहां उनकी मुलाकात लिपिक कुलदीप सिंह से हो गई और दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद से बीईओ कार्यालय के जनरेटर को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। गुरुवार को बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने लिपिक कुलदीप को निलंबित कर दिया। शुक्रवार सुबह
लिपिक वाहन पर जनरेटर लेकर बीईओ कार्यालय मंगरौरा पहुंच गया और बरामदे में जनरेटर रखकर चला गया।
पहले चेत जाते तो न होता विवाद बीईओ दफ्तर मंगरौरा के 10 केवीए के जेनरेटर को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर यदि समय रहते चेत गए होते तो मंगलवार को बीएसए कार्यालय में विवाद न होता। यही नहीं विभाग की और सम्बंधित अफसरों की इस कदर छीछालेदर भी न होती।