देर से आने व बायोमीट्रिक हाजिरी न लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
लखनऊ। उप्र. सचिवालय के देर से आने वाले और बायोमीट्रिक हाजिरी न लगाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। उन्हें नोटिस देने के लिए सोमवार को अवकाश के बावजूद सचिवालय प्रशासन के अनुभाग खोलने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
अमर उजाला ने 14 सितंबर को इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें बताया गया था कि सचिवालय के 60 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी रोजाना देर से आते हैं। दफ्तर आने का समय 9:30 बजे है, लेकिन वे 10 बजे के बाद पहुंचते हैं। यही नहीं करीब 30 प्रतिशत कर्मचारी बायोमीट्रिक हाजिरी की सुविधा का उपयोग ही नहीं करते हैं। कई विभागों में तो बायोमीट्रिक मशीनें तक खराब कर दी गई हैं।
सचिवालय प्रशासन विभाग ने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों का 1 जुलाई से 15 सितंबर तक का बायोमीट्रिक उपस्थिति का डाटा निकलवाया है। जिनकी
बायोमीट्रिक उपस्थिति संतोषजनक नहीं है,
उन्हें 16 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन के. रविंद्र नायक ने 16 सितंबर को सचिवालय प्रशासन (अधिष्ठान) अनुभाग-2, 3, 4, 6 और 9 खोलने के निर्देश दिए हैं। इन अनुभागों का काम देखने वाले अनु सचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव और विशेष सचिव को भी उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।

