Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, September 18, 2024

समायोजन अपडेट : जानिए अब तक कोर्ट में हो रही बहस में क्या रहा और आगे क्या होगा

 


समायोजन अपडेट ~


हेड वाले पर स्टे है अभी तक सरकार का हलफ़नामा नही आया है आते ही तुरंत जवाब दिया जाएगा


कनिष्ठ वाले मुद्दे पर आज भी सुनवाई होगी अगर वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप सेठ जी conclude कर लेंगे तो UN mishra जी बहस करेंगे


ATUPS में आपको जो आपत्ति दिया हूँ जिसमें प्राथमिक के हेड को पहले जनीयर का सहायक बनाया था और अब जूनियर मे पढ़वाने हेतु subject mapping करवा रहे हैं उसको ज़रूर दें और recieving ले या डाक के माध्यम से भेजें

ATUPS में ऐसे जूनियर के सहायक जो प्राथमिक के हेड को जूनियर में काउंट करने की वजह से कनिष्ठ हो रहे हैं उनके लिए आपत्ति पर कार्य हो रहा है। ATUPS में जल्दबाज़ी न कीजिए लिस्ट निकल रही हैं आपत्ति माँगे हैं और आप लोग दे रहे हैं फिर भी नही मानते हैं तो मोर बनाया जाएगा जिसकी तैयारी तीव्रता से चल रही है।

हेड और जूनियर के पदों को इतनी आसानी से ख़त्म नही करने दिया जाएगा

संगठित रहें धैर्य रखें काम काम के तरीक़े से होगा ऐसे हबड दबड़ में नही


धन्यवाद


#rana


9927035996

समायोजन अपडेट : जानिए अब तक कोर्ट में हो रही बहस में क्या रहा और आगे क्या होगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link