प्रधानाध्यापक भूले चाबी, नहीं खुला स्कूल का ताला: ढाई घंटे बाहर खड़े रहे बच्चे, बाद में प्रधान ने दूसरे विद्यालय में बैठाने की कराई व्यवस्था
बड्डूपुर (बाराबंकी)। विकासखंड
निंदूरा क्षेत्र के नरपतिपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खुलने का समय सुबह आठ बजे निर्धारित है। इसके बावजूद जिम्मेदारों की लापरवाही से स्कूल का संचालन शुरू करने में आए दिन देरी होती है। सोमवार को विद्यालय के गेट पर सुबह 11 बजे तक ताला लटकता रहा। इस कारण विद्यालय में पंजीकृत करीब 106 बच्चों को करीब ढाई घंटे तक स्कूल के बाहर खड़े रहना पड़ा। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान विनोद कुमार मौर्य ने बच्चों को पड़ोस के प्राथमिक विद्यालय के अंदर बैठाया और उनके लिए एमडीएम का प्रबंध कराया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजय त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में तैनात दोनों शिक्षिकाएं अवकाश पर थीं।
वह विद्यालय आए थे लेकिन स्कूल गेट की चाबी घर पर ही भूल आए थे। इस
लिए वापस घर जाकर चाबी लाने में देर हो जाने के कारण विद्यालय का ताला देरी से खुला। इस विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के साथ ही दो महिला शिक्षकों की भी तैनाती है। निर्धारित समय पर स्कूल का गेट न खुलने से पढ़ने के लिए पहुंचे बच्चे स्कूल के बाहर ताला खुलने के इंतजार में घूमते भटकते रहे। बीईओ सुषमा सेंगर ने बताया कि बताया कि स्कूल का ताला देर से खुलने की शिकायत मिली है। इस मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई तय की जाएगी।