Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, September 5, 2024

ईवी, हाइब्रिड वाहनों के लिए राहत योजना जल्द

 नई दिल्ली, । देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए लाई गई फेम योजना की सफलता के बाद सरकार इसका तीसरा चरण शुरू करने जा रही है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को बताया कि सरकार फेम-3 को एक या दो महीने में अंतिम रूप दे देगी।



माना जा रहा है कि तीसरे चरण में ईवी के साथ हाइब्रिड वाहनों को भी शामिल किया जाएगा और इनकी खरीद पर ग्राहकों को छूट मिलेगी।

सुझाव पर हो रहा काम फेम-3 अस्थायी ह्यइलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (ईएमपीएस) 2024 की जगह लेगी। योजना की अवधि सितंबर में समाप्त हो रही है। केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने कहा फेम-3 पर कई सुझाव आ रहे हैं। फेम-1 और फेम-2 में जो भी खामियां थीं, उन्हें दूर किया जाएगा। पीएम कार्यालय ने भी कुछ सुझाव दिए हैं। इसके लिए हमारा अंतर-मंत्रालयी समूह काम कर रहा है।

ईवी, हाइब्रिड वाहनों के लिए राहत योजना जल्द Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link