Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, September 11, 2024

विद्यालयों में नहीं ठहर रहे सुपर गुरु, कैसे निपुण बनेंगे नौनिहाल

 विद्यालयों में नहीं ठहर रहे सुपर गुरु, कैसे निपुण बनेंगे नौनिहाल

गोंडा। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक व दो के बच्चों को निपुण बनाने के तैयारी है। मगर जिले के परिषदीय विद्यालयों में अकेडमिक रिसोर्स पर्सन नहीं रुक रहे हैं। ऐसे में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दूर तकनीकी रूप से गुरुजी ही फेल हो रहे हैं। ऐसे में बीएसए स्तर से लापरवाही बरतने वाले 15 अकेडिमिक रिसोर्स पर्सन से तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण तलब किया गया है। माना जा रहा है कि कार्रवाई हो सकती है।


नगर क्षेत्र समेत जिले के अलग-अलग शिक्षा क्षेत्रों में कुल 85 अकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की तैनाती हो सकती है। पिछले दिनों लापरवाही के चलते कुछ एआरपी हटा दिए गए तो कुछ ने बीमारी समेत कारणों से पद छोड़ दिया। इस तरह से वर्तमान में जिले में कुल 65 एआरपी कार्यरत हैं। पिछले दिनों स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा की समीक्षा के दौरान विद्यालयों में 15 एआरपी की घोर लापरवाही सामने आई। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक एआरपी को महीने में न्यूनतम 30 और एक दिन में अधिकतम दो विद्यालयों में न्यूनतम दो-दो घंटे उपस्थिति दर्ज करानी है।



विद्यालयों में नहीं ठहर रहे सुपर गुरु, कैसे निपुण बनेंगे नौनिहाल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link