Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, September 19, 2024

खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय बना दलाली और घूसखोरी का अड्डा



 *ब्रेकिंग प्रतापगढ़*


*खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणपुर का कार्यालय बना दलाली और घूसखोरी का अड्डा*


लक्ष्मणपुर ब्लॉक के मौजूदा खण्ड शिक्षा अधिकारी *सुरेश कुमार सरोज* की अजीबो दास्तान।


*हर महीने प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण कर करते है पैसे की माँग*


*पैसा ना देने पर फर्जी तथ्य लिखकर निरीक्षण के 15 दिन बाद भी जारी करते है नोटिस*


अंतर्यामी SDI साहब बिना कक्षा मे गए ही जान जाते है कि शिक्षण कार्य कैसा चल रहा है।

और बिना विद्यालय के शिक्षक का शैक्षिक अभिलेख देखे ही करते है अयोग्य घोषित।



SDI साहब का नया मानक है कि सभी अध्यापक सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी TET पास हो।

अगर विद्यालय कैंपस में कोई नया कार्य हो, नया कमरा बने, पंखा लगे,पानी की टोटी ही क्यों न लगानी हो, उसके लिए भी खण्ड शिक्षा अधिकारी से परमीशन लेनी पड़ेगी।


इस नए मानक पर अगर विद्यालय नहीं चल रहा है तो पैसे की मांग होंगी, और इंतजार करने के बाद यदि पैसा नहीं मिला तो। निरीक्षण के 15 दिन बाद भी जारी होगी नोटिस।

कार्यालय पर भी अगर कोई भी जाता है तो बिना पैसे के कोई काम संभव नहीं होता है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी फ़र्ज़ी पैसे वसूलने के चक्कर में पड़े रहते है।


*योगी राज में भी इतना ज्यादा भ्रष्टाचार*


*रिपोर्ट-अभय शुक्ल(पत्रकार)*

खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय बना दलाली और घूसखोरी का अड्डा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link