Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, September 14, 2024

Learning Corner Grant: वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त अनुमोदन के कम में 9900 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों हेतु लर्निंग कार्नर विकसित किये जाने के संबंध में।

 विषयः- वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त अनुमोदन के कम में 9900 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों हेतु लर्निंग कार्नर विकसित किये जाने के संबंध में।


महोदय,


आप अवगत हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में पूर्व प्राथमिक हेतु विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए मूलभूत साक्षरता के स्तम्भ के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है। राज्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से प्रदान किये जाने का प्राविधान है। बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के आपसी समन्वय से लगातार पूर्व प्राथमिक शिक्षा को वास्तवित हितधारक 3 से 6 वर्ष के बच्चों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में ऐसे आंगनबाडी केन्द्र जो कि विद्यालय परिसर में हैं एवं को-लोकेटेड के रूप में चिन्हित हैं, हेतु लर्निंग कार्नर विकसित किये जाने संबंधित प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है। उक्त के सापेक्ष प्राप्त अनुमोदन के क्रम में कुल 9900 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों हेतु प्राप्त वित्तीय प्राविधान के अंतर्गत लर्निंग कार्नर (बच्चों हेतु) दिया जाना है। उक्त हेतु निम्नांकित निर्देशों के कम में कियान्वयन किया जाये-


4 लर्निंग कार्नर (Four Learning Corner):-


बच्चों को सीखने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण प्रविधि अपनाते हुए 4 लर्निंग कार्नर का प्रयोग करते हुए उनमें पूर्व प्राथमिक शिक्षा से संबंधित आयुवर्ग में सामाजिक एवं संवेदात्मक विकास, संज्ञानात्मक विकास, शारीरिक विकास एवं सूक्ष्म मांसपेशियों के विकास में सहायक हैं। उक्त को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी सदस्यों के माध्यम से राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद्, उ०प्र० के सहयोग से निम्नांकित सामग्री को लर्निंग कार्नर विकास में प्रयोग किये जाने की संस्तुति की गयी। तद्नुसार लर्निंग कार्नर हेतु निम्नवत् सामग्री का कय करते हुए 4 लर्निंग कार्नर की स्थापना की जाये-






Learning Corner Grant: वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त अनुमोदन के कम में 9900 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों हेतु लर्निंग कार्नर विकसित किये जाने के संबंध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link