Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, September 11, 2024

Primary ka master: कर्मियों के लंबित मिले 750 अवशेष देयक

 


जासं, उन्नावः लंबे समय से जिला बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा कार्यालय पर अपने हितों की अनदेखी का आरोप लगा रहे शिक्षकों के दावे क्रमवार सही मिल रहे हैं। जिस पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्य विकास अधिकारी तत्कालीन लेखाधिकारी पर कार्रवाई भी कर चुके हैं। अब सीडीओ ने समीक्षा बैठक में परिषदीय एक शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लंबित अवशेष देयकों की संख्या लगभग 750 आनलाइन प्रदर्शित पाई। जिस पर सीडीओ ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए अवशेष देयकों के त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश नवागत लेखाधिकारी को दिए हैं। सीडीओ प्रेम प्रकशं मीणा के निर्देश के बाद नवागत, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा शिवा त्रिपाठी ने इस बाबत सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया है। कहा है कि जनपद में मानव संपदा पोर्टल पर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत आनलाइन अवशेष देयकों के जांच में पाया है कि भुगतान हेतु शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आनलाइन आवेदनों के अग्रसारण में बीईओ के स्तर पर मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है। यदि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के पालन न किये जाने के कारण दोहरा या अनियमित भुगतान हो जाता है तो इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व बीईओ का होगा।

Primary ka master: कर्मियों के लंबित मिले 750 अवशेष देयक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link