Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, September 11, 2024

Primary ka master: एंटी करप्शन टीम को देख भागा अधिकारी

 मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन की टीम पहुंची, लेकिन अधिकारी टीम को चकमा देकर भाग निकला। इसे लेकर विभाग में खासी चर्चा है।


विदित हो कि हाल ही में बीएसए कार्यालय के एक बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने रिशवत लेते हुए गिरफ्तार किया था। शिक्षा विभाग में तैनात एक अधिकारी को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन की टीम



ने जाल बिछाया था, लेकिन टीम के आने की भनक लगने के बाद ये अधिकारी उनकी गिरफ्त में आने से बच गया और भाग निकला। सूत्रों की मानें तो टीम ने जनपद में डेरा डाला हुआ है। एंटी करप्शन की टीम द्वारा जनपद में डेरा डाल दिए जाने का पता लगने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। विभागीय अधिकारी इसकी पुष्टिकरना तो दूर इस बारे में कुछ भी बोलने से बचते रहे। सोमवार को हुए घटनाक्रम को लेकर विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों में खासी चर्चा रही।

Primary ka master: एंटी करप्शन टीम को देख भागा अधिकारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link