Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 27, 2024

Primary ka master: स्कूल में प्रार्थनासभा के समय टूटकर गिरा हाईटेंशन तार

 

भदैंया (सुल्तानपुर)। शिवगढ़ प्राथमिक विद्यालय, प्रथम में परिसर के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन लाइन का तार बुधवार सुबह आठ बजे अचानक टूटकर गिर गया। तार गिरते ही उससे चिंगारी निकलने लगी। विद्यालय में प्रार्थना कर रहे बच्चे हादसे में बाल-बाल बच गए।



लंभुआ तहसील के प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ प्रथम में बुधवार को सुबह आठ बजे बच्चे व शिक्षक प्रार्थना कर रहे थे। तभी स्कूल के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिर गया। तेज आवाज के साथ तार से निकली आग की लपटों को देखकर बच्चे व शिक्षक भयभीत हो गए। शिक्षकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर बहादुर वर्मा की सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने घंटे भर बाद टूटकर गिरे तार को जोड़कर लाइन को चालू किया है।


इन विद्यालयों में हाईटेंशन लाइन का बना खतरा

भदैंया के कंपोजिट विद्यालय लोदीपुर, कंपोजिट विद्यालय खानीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा बनवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरसी, प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर के विद्यालय परिसर से भी तार गुजर हैं। तार गुजरने से खतरा बना है।


उमस के बीच हो रही बिजली कटौती

धम्मौर (सुल्तानपुर) एक सप्ताह से जारी उमस के बीच धम्मौर उपकेंद्र पर अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। इसकी वजह से उपकेंद्र से जुड़ी करीब 50 हजार आबादी परेशान है। बुधवार सुबह पौने छह से साढ़े आठ बजे आपूर्ति रही। इसके बाद कटौती हो गई। दोपहर में चंद मिनट बिजली आने के बाद फिर कटी तो शाम को छह बजे आपूर्ति हुई। दिन में उमस से लोग परेशान रहे। जेई सचिन यादव ने कहा कि रोस्टर के तहत बिजली कटौती की जा रही है। -संवाद



अखंडनगर में 48 में मिली सिर्फ छह घंटे बिजली


अखंडनगर (सुल्तानपुर)। उमस बढ़ते ही क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। लोड बढ़ते ही संयंत्र खराब होने लगे हैं और कटौती तेज हो गई है। स्थिति यह है कि बीते 48 घंटे में क्षेत्र के लोगों को उपकेंद्र से सिर्फ छह घंटे बिजली आपूर्ति मिल सकी है। बिजली कटौती से विद्यार्थियों की पढ़ाई, किसानों के खेतों की सिंचाई बाधित हो रही है। बुधवार को दिनभर कटौती जारी रही। संवाद

Primary ka master: स्कूल में प्रार्थनासभा के समय टूटकर गिरा हाईटेंशन तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link