Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 21, 2024

कागजों पर ही वितरित हुए 11.22 लाख सेनेटरी पैड*

 कागजों पर ही वितरित हुए 11.22 लाख सेनेटरी पैड*

प्रतापगढ़। किशोरियों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कागजों पर ही 11.22 लाख सेनेटरी पैड बांट दिए। हकीकत में ये किशोरियों को मिले ही नहीं। इससे किशोरियों को मजबूरन बाजार से सेनेटरी पैड खरीदने पड़ रहे हैं।


माहवारी के दौरान गंदा पकड़ा इस्तेमाल करने से किशोरियों को संक्रामक बीमारियां होने का खतरा रहता है। इस समस्या को देखते हुए शासन ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया कि वे सेनेटरी पैड विद्यालयों में जाकर छात्राओं को वितरित करें। हालांकि, जिले में ऐसा नहीं हो रहा है।


सीएमओ ऑफिस के एक कर्मचारी ने बताया कि जुलाई में 11.22 लाख सेनेटरी पैड खरीदे गए थे। प्रत्येक सीएचसी में 65 हजार सेनेटरी पैड भेजकर इन्हें स्कूली छात्राओं को वितरित करने के लिए कहा गया है।


एक सीएचसी के अधीक्षक ने बताया कि स्कूलों में पैड प्रधानाध्यापक या फिर प्राधानाचार्य को दे दिए जाते हैं। उन्हें स्वयं इनका वितरण करना होता है। वे वितरण करने की जगह इन्हें अपने घर लेकर चले जाते हैं।



कागजों पर ही वितरित हुए 11.22 लाख सेनेटरी पैड* Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link