सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक समय से विद्यालय नहीं जा रहे हैं। जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति के निरीक्षण में 18 गैरहाजिर मिले। इस पर बीएसए ने शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नोटिस दिया है। दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। टॉस्क फोर्स समिति ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें - अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर करने पर सहायक अध्यापक निलंबित
ये भी पढ़ें - वित्तीय वर्ष 2023-24 का बोनस भुगतान किये जाने हेतु देयक प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - पुराना आदेश : वेतन खाते में पत्नी को सहखातेदार बनाया जाय यदि पति मदिरापान में लिप्त है तो
ये भी पढ़ें - कम्पोजिट ग्रांट में अनियमितता पर सहायक अध्यापक की सेवा समाप्ति नोटिस
इस दौरान सात अनुदेशक, छह शिक्षामित्र, चार सहायक अध्यापक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इनकी गैरहाजिरी का विद्यालय में कोई प्रमाण नहीं मिला। यह शिक्षक एलिया, कसमंडा, मिश्रिख, नगर क्षेत्र, पिसावां, सिधौली, रामपुर मथुरा विकासखंड के है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि 18 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है। दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। अगर जवाब सही नहीं मिलता है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।