Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, October 25, 2024

राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा➡️ दीवाली पर तीसरा तोहफा : 50 से बढ़कर 53 फीसदी हुआ डीए

 राज्य कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस के बाद राज्य सरकार ने बढ़े डीए (महंगाई भत्ते) का भी उपहार दिया है। डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि का शासनादेश बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया। अब महंगाई भत्ते की दर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गई है। बढ़े हुए डीए का लाभ जुलाई से करीब 27 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा।


ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें


राज्य कर्मचारियों को इस महीने सरकार ने लगातार तीसरा उपहार दिया है। पहले दिवाली से पहले वेतन देने का एलान किया।


बुधवार को बोनस की घोषणा की गई और बृहस्पतिवार को महंगाई भत्ता देने का शासनादेश जारी कर दिया गया। 



एक जुलाई से मिलेगा, सितंबर तक का भविष्य निधि के खाते में जमा होगा

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा जारी शासनादेश के मुताबिक बढ़े डीए

का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकाय के कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान के दायरे में आने वाले पदधारकों को मिलेगा। एक जुलाई से 30 सितंबर तक बढ़ा हुआ डीए भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। जबकि अक्तूबर के डीए का भुगतान 30 अक्तूबर को जारी होने वाले वेतन के साथ होगा। जो भविष्य निधि खाते का सदस्य नहीं है, उनकी धनराशि पब्लिक प्राविडेंड फंड या नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा कराई जाएगी। राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ लेने वालों की एक जुलाई से 30 सितंबर तक के डीए की राशि का 10 फीसदी कर्मचारियों के टियर-1 पेंशन खाते में जमा की जाएगी। शेष 90 फीसदी धनराशि पीपीएफ में जमा होगी।

राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा➡️ दीवाली पर तीसरा तोहफा : 50 से बढ़कर 53 फीसदी हुआ डीए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link