Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 27, 2024

स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में।

 उपर्युक्त विषयक मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या-भास-01/चालीस-2024-18(3)2021 राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग लखनऊ दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 के क्रम में अवगत कराना है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को हर वर्ष पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह स्वतंत्र भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंण्डता को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ करने का दिन है। दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 को नरक चतुर्दशी तथा 31 अक्टूबर, 2024 को दीपावली का त्यौहार पड़ रहा है।


अतः सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु दिनांक 31 अक्टूबर के स्थान पर अब दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को अत्यन्त भव्यता के साथ गरिमा पूर्वक आयोजित किये जाने हेतु शासन के निर्देश प्राप्त हुये हैं।


अतः उक्त निर्देशों के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को विद्यालयों में स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को अत्यन्त भव्यता के साथ गरिमा पूर्वक आयोजित कराया जाये तथा 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय में 100 मीटर की दौड का आयोजन कराकर उन्हे पुरस्कृत भी किया जाये तथा राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ (पत्र के साथ संलग्न) लेते हुए उसके फोटो ग्राफ्स सोशल मीडिया एवं वाट्स ऐप ग्रुप पर शेयर किये जायें।



स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link