Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 24, 2024

छह माह पहले बिना अनुमति विदेश गई शिक्षिका के मामले में एडी बेसिक ने बैठाई जांच

 पीलीभीत। छह माह पहले बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर गई शिक्षिका का मामला एडी बेसिक और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत होने के बाद फिर उखड़ गया है। एडी बेसिक ने इस प्रकरण की गहनता से जांच करने के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।



मरौरी ब्लॉक के गांव चंदोई के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका साजदा खातून ग्रीष्मकालीन अवकाश पड़ने से पहले 16 मई को स्कूल आईं थी। इसके बाद वह विभाग से बिना अनुमति लिए ही कनाडा निकल गईं। आरोप है कि शिक्षिका ने स्कूल खुलने के बाद भी ज्वाइन नहीं किया। मामला संज्ञान में आने पर बीएसए अमित कुमार सिंह ने बीईओ मरौरी शिव शंकर मौर्या से जांच कराई।

ये भी पढ़ें - दैनिक वेतनभोगियों को मिलेगा 1184 रुपये बोनस

ये भी पढ़ें - स्कूलों को निपुण बनाने के लिए अफसरों की भी जिम्मेदारी तय

ये भी पढ़ें - कर्मचारियों ने पेंशन शंखनाद रैली निकाली, मांगी पुरानी पेंशन बहाली


जांच में कनाडा जाने की बात सामने आई तो बीएसए ने उनका वेतन रोक दिया। मरौरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिठौरा कला में कार्यरत शिक्षक शमसुल हसन ने 17 सितंबर को आईजीआरएस, मंडलायुक्त और एडी बेसिक से मामले की शिकायत की थी।आरोप था कि गंभीर प्रकरण में भी उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।


बीईओ की जांच में भी मामला सही पाए जाने पर सिर्फ उनका वेतन ही रोका गया। इस पर शिकायतकर्ता से इस मामले में साक्ष्य मांगे गए तो शिकायतकर्ता ने जांच में सहयोग करते हुए साक्ष्य भी प्रस्तुत कराए। एडी बेसिक डॉ. अजीत कुमार ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। शिक्षिका के द्वारा बिना अनुमति के कनाडा जाना गलत पाते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है।


जांच कमेटी में बीईओ अमरिया और बीईओ नगर क्षेत्र को सौंपी है। साथ ही 15 दिन के भीतर जांच आख्या देने के आदेश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया शिक्षिका का वेतन रोका गया था। पूरे मामले की जानकारी और रिपोर्ट सचिव को भेजी गई थी। शिक्षिका को निलंबित नहीं किया गया था।

छह माह पहले बिना अनुमति विदेश गई शिक्षिका के मामले में एडी बेसिक ने बैठाई जांच Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link