UPCM @myogiadityanath ने प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को *वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया है।*
ये भी पढ़ें - अवकाश सूचना: 24 अक्टूबर को महिला शिक्षिकाओ का अवकाश रहेगा,लेकिन रहेगी यह शर्त
ये भी पढ़ें - शहरी कैडर में 15 हजार बेसिक स्कूल शामिल होंगे, सुधरेगी दशा
ये भी पढ़ें - विद्यालयों में पंजिका डिजिटाइजेशन संबंधी आदेश

