Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, October 30, 2024

शिक्षकों का स्कूल से गायब रहना शिक्षा के लिए अभिशाप: इलाहाबाद हाईकोर्ट

 प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने को राज्य सरकार की शिक्षा व्यवस्था के लिए अभिशाप बताया है। हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि कानून के अनुसार इस बुराई को खत्म करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।


ये भी पढ़ें - 12460 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों का सत्यापन उपरांत वेतन भुगतान आदेश जारी

ये भी पढ़ें - विद्यार्थियों के खाते में पहुंची छात्रवृत्ति, वंचितों से मांगे आवेदन

ये भी पढ़ें - दिनांक 22 एवं 23 नवम्बर, 2024 में प्रतिभाग करने हेतु शिक्षकों को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - OPS : ओल्ड पेंशन स्कीम में अब यह शिक्षक भी होंगे विल्कप पत्र के पात्र , देखें यह आदेश


कोर्ट ने इस मामले में प्रदेश के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से हलफनामा मांगा है कि प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर सरकार ने पूर्व में क्या कदम उठाए हैं। कोर्ट ने यह भी बताने को कहा है कि वर्तमान में स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए सरकार की क्या कार्य योजना है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने जिला मऊ की शिक्षिका द्रौपदी देवी की याचिका पर दिया है।

शिक्षकों का स्कूल से गायब रहना शिक्षा के लिए अभिशाप: इलाहाबाद हाईकोर्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link