Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 24, 2024

बीएसए दफ्तर से लौट रहीं शिक्षिका को बाइक सवार लुटेरों ने लूटा

 फतेहपुर : बीएसए दफ्तर से लौटकर सब्जी लेकर घर जा रही शिक्षिका को बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिया। गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारते हुए दो लुटेरे मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका से घटना की जानकारी ली और सीसी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई। फुटेज में लूट की घटना दर्ज हुई है।


ये भी पढ़ें - वाह रे शिक्षा विभाग ! आरोपित बीईओ को बना दिया जांच अधिकारी

ये भी पढ़ें - OPS के विकल्प पत्र के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण

ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

ये भी पढ़ें - शिक्षामित्र करता गंदी बात, विरोध पर देता धमकी; शिक्षिका की पीड़ा सुन उड़े लोगों के होश

कौशांबी जिले की सीमा सिंह पत्नी सुरेन्द्र सिंह बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल में शिक्षिका हैं। बुधवार को स्कूल बंद होने के बाद वह सरकारी कार्य से बीएसए दफ्तर गई हुई थीं। काम निपटाकर वह अपने बेटी और बेटा के साथ वर्मा चौराहे पर सब्जी खरीदकर गढ़ीवा मुहल्ला स्थित किराए वाले मकान पैदल जा रहीं थी। तभी बाइक सवार उनके बगल से गुजरे और आगे से वापस


लौट पड़े। समीप आते ही गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारा और चलती बाइक से फरार हो गए। बदहवास शिक्षिका जोर जोर से रोने लगे। शिक्षिका और बच्चों के एक साथ रोने को लेकर राहगीर रुके तब माजरा समझा कि उसके साथ चेन स्नेचिंग हो गई है। डायल 112 को स्थानीय लोगों ने सूचना दी। मौके पर डायल 112 और थाना पुलिस पहुंची। शिक्षिका से तहरीर ली और छानबीन में जुट गई। सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि बाइक सवारों के द्वारा शिक्षिका के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रकरण को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द की घटना का राजफाश किया जाएगा।

बीएसए दफ्तर से लौट रहीं शिक्षिका को बाइक सवार लुटेरों ने लूटा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link