Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, October 29, 2024

बेसिक स्कूल से गायब मिले शिक्षक, मिड-डे-मील की गुणवत्ता भी खराब

 बागपत। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निरीक्षण में शिक्षक स्कूल से गायब मिले तो मिड-डे-मील की गुणवत्ता भी खराब मिली। उन्होंने बीईओ को नियमित स्कूलों की जांच करने और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।


डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर जवाहर नगर का निरीक्षण किया।



इस दौरान स्कूल में तैनात चार में तीन शिक्षक गायब मिले। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक किसी कार्य से तहसील में गए हुए है। स्कूल में 211 पंजीकरण होने के बावजूद केवल 96 बच्चे उपस्थित मिले। स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील में तेल का आधा प्रयोग किया जा रहा था। उन्होंने बच्चों को दिए जाने मिड-डे-मील की गुणवत्ता में सुधार करने और स्कूल समय में दूसरे कार्य न करने के निर्देश दिए।


डीएम ने सुबह नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक शिक्षण कार्य कराने और उसके बाद बूथ लेवल ऑफिसर का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीईओ को विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

बेसिक स्कूल से गायब मिले शिक्षक, मिड-डे-मील की गुणवत्ता भी खराब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link