Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 27, 2024

लखनऊ समेत छह जिलों में खुलेंगे विशेष शिक्षा जोन

 उत्तर प्रदेश को भविष्य की जरूरतों के अनुसार मॉडर्न व एडवांस्ड एजुकेशन हब के तौर पर विकसित करने की दिशा में योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। ये स्पेशल एजुकेशन जोन लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, आगरा, गौतमबुद्ध नगर व बुंदेलखंड में बनेंगे। इनमें प्राइमरी से विश्वविद्यालय तक शिक्षा दी जाएगी।



उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 में प्रदेश को वर्ल्ड क्लास क्वॉलिटी एजुकेशन का हब बनाने का लक्ष्य है। इसलिए ‘एक जिला एक विश्वविद्यालय’ के लक्ष्य पर फोकस किया जा रहा है।

लखनऊ में पहला एसईजेड उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि लखनऊ के मोहान रोड पर प्रदेश के पहले एसईजेड की स्थापना होगी। यहां 785 एकड़ में एजुकेशन सिटी बनेगी, जिसमें विभिन्न शैक्षिक संस्थान होंगे। 103 एकड़ में विकास प्रक्रिया शुरू है। एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) हो चुका है। इसकी तर्ज पर अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी, आगरा में आरबीएस कॉलेज, गौतम बुद्ध नगर में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की अनयूज्ड लैंड पार्सल को उपयोग में लाया जाएगा। गोरखपुर,बुंदेलखंड में भूमि अधिग्रहण शुरू है। इन सभी एसईजेड में प्रत्येक में अधिकतम आठ,कुल मिलाकर 40 शैक्षिक संस्थानों की स्थापना व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

लखनऊ समेत छह जिलों में खुलेंगे विशेष शिक्षा जोन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link