प्रधानाचार्य हत्याकांड के प्रयागराज निवासी दो और आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 31, 2024

प्रधानाचार्य हत्याकांड के प्रयागराज निवासी दो और आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

 ज्ञानपुर (भदोही)। इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह की हत्या में शामिल दो और बदमाशों को पुलिस ने बुधवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दुर्गागंज इलाके के शेरपुर गोपालहा के पास मुठभेड़ में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। वह जिला अस्पताल में भर्ती है। इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था।




एएसपी के मुताबिक, मंगलवार की रात गश्त के दौरान पुलिस ने शेरपुर गोपालहा बारी रोड पर बाइक सवार दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की। इस पर दोनों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई। एक गोली फाफामऊ निवासी बदमाश शकील (50) के बाएं पैर में लग गई। इसके बाद पुलिस ने शकील और उसके साथी आशीष निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश शकील का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह की हत्या की साजिश में शामिल थे। इन दोनों ने ही शूटर की व्यवस्था की थी।


21 अक्तूबर को भदोही कोतवाली के अमिलौरी निवासी नेशनल इंटर कॉलेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले का मंगलवार को खुलासा किया था। बताया था कि प्रधानाचार्य की हत्या 27 साल पुरानी रंजिश में हुई है। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए प्रयागराज के चिल्ला शिवकुटी निवासी सौरभ सिंह ने प्रयागराज के रुदापुर, फाफामऊ निवासी मो. कलीम के साथ मिलकर भाड़े के शूटरों से प्रधानाचार्य की हत्या कराई थी। 12 दिसंबर 1997 में सौरभ सिंह (प्रधानाचार्य हत्याकांड का मास्टरमाइंड) के पिता अजय बहादुर सिंह की ज्ञानपुर नहर के पास हत्या कर दी गई थी। इसमें योगेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई अनिल सिंह आरोपी थे। हालांकि बाद में वे कोर्ट से बरी हो गए थे। संवाद

प्रधानाचार्य हत्याकांड के प्रयागराज निवासी दो और आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link