Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 28, 2024

स्कूलों में कम हुए नामांकन, बीईओ, प्रधानाध्यापक को मिले नोटिस

 देवरिया। जिले के 2120 परिषदीय विद्यालयों में 205 ऐसे हैं, जहां 50 से कम छात्र संख्या है। पिछले सत्र की अपेक्षा इस बार 16 हजार छात्र घटे हैं। वर्तमान में विभागीय आंकड़ों के अनुसार 2.5 लाख छात्र संख्या है।

छात्र संख्या कम होने पर शासन की ओर से नाराजगी जताई जाने के बाद बीएसए ने संबंधित प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। सितंबर माह के बाद नामांकन भी बंद कर दिया गया है, हालांकि आउट ऑफ स्कूल विद्यार्थियों के नामांकन के लिए पोर्टल को खोला गया है।



सत्र 2023-24 में परिषदीय स्कूलों में कुल नामांकन 2.21 लाख था। इस बार यह घटकर 2.05 होकर रह गया है। चार माह पहले तक जिले में कुल 565 ऐसे स्कूल थे, जिसमें 50 से कम नामांकन था। सख्ती बरते जाने पर शिक्षकों ने नामांकन में कुछ तेजी दिखाई तो ऐसे स्कूलों की संख्या घटी। वर्तमान में विभागीय आंकड़ों के अनुसार कुल 205 ऐसे विद्यालय हैं जहां लाख प्रयास के बावजूद भी नामांकन नहीं बढ़े हैं।




ऐसे में प्रेरणा पोर्टल पर इनकी संख्या घटने से शासन की निगाह में जिले की स्थिति खराब दर्ज की गई है। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि शिक्षकों व विभागीय प्रयास से 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों की संख्या घटी है। तीन चार माह पहले तक इनकी संख्या 565 थी, जो अब 205 होकर रह गई है।


इन विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी तरफ से कोई विशेष प्रयास नहीं किया है, इसलिए यह स्थिति हुई है। इसके लिए इन्हें नोटिस जारी किया गया है। पोर्टल अभी चल रहा है बंद नहीं किया गया है, ऐसे में आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन अभी भी विद्यालयों में कराया जा सकता है।

स्कूलों में कम हुए नामांकन, बीईओ, प्रधानाध्यापक को मिले नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link