Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 31, 2024

जिले के अंदर समायोजन को चार तक मांगी सूचना

 प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानांतरण और समायोजन के लिए चार नवंबर तक अपडेट सूचनाएं मांगी गई हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है कि उनकी ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर डाटा संशोधित करते हुए पोर्टल पर पुन प्रदर्शित किया जा रहा है। 



निर्देशित किया है कि अपने स्तर से परीक्षण करते हुए डाटा अंतिम रूप से लॉक करने की कार्यवाही चार नवंबर तक प्रत्येक स्थिति में पूरा कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में प्रयागराज, आगरा, अम्बेडकरनगर, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, एटा, गाजियाबाद, गोरखपुर, गोंडा, हाथरस, हरदोई, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, कन्नौज, कौशाम्बी, लखनऊ, महोबा, मथुरा, महराजगंज, मीरजापुर आदि को पत्र भेजा गया है।

जिले के अंदर समायोजन को चार तक मांगी सूचना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link