शिक्षिका ने लिपिक के खिलाफ डीएम को भेजा पत्र, लिपिक पर पैसे मांगने का आरोप
मऊ। रणवीरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका सीमा ने जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि 19 अप्रैल 2023 और 17 मई 2023 का वेतन रोके जाने के लगभग एक साल से ज्यादा समय हो गया है।
कई बार प्रत्यावेदन दिया, लेकिन वेतन नहीं लग सका है। पत्र में लिखा है कि बीएसए कार्यालय में संबंधित पटल लिपिक ने वेतन लगवाने के लिए प्रतिदिन 20 हजार रुपये के हिसाब से 40 हजार रुपये की मांगें हैं। नहीं देने पर निलंबित कराकर दूर के विद्यालय में स्थानांतरण कराने की धमकी दी। संवाद