Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 4, 2024

69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर मोदी और योगी के बीच चर्चा

 नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे चली बैठक में दोनों नेताओं के बीच विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव और अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा हुई।



सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का राजनीतिक हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।


पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने विधानसभा उपचुनाव से पूर्व दोनों नेताओं की मुलाकात को बेहद अहम


माना जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी।


लोकसभा चुनाव में विपक्ष की आरक्षण और संविधान खत्म करने की धारणा से हुए सियासी नुकसान की

भरपाई के लिए दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव की तैयारियों पर अहम बातचीत हुई। सूत्रों का कहना है, अगर सबकुछ ठीक रहा, तो ओबीसी को बेहतर संदेश देने के लिए 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले का उपचुनाव से पहले हल निकाल लिया जाएगा।


गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण नियमों का पालन न होने के कारण विवाद खड़ा हो गया है। बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नई सूची बनाने का निर्देश दिया था। हालांकि मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है

69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर मोदी और योगी के बीच चर्चा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link