Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 7, 2024

पीसीएस प्री 75 जिलों में केंद्र नहीं, 41 में ही कराने का निर्णय

 प्रयागराज। पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा में कुल पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के लिए एक दिन में परीक्षा आयोजित करने के लिए 19 जून 2024 के शासनादेश के अनुरूप सभी 75 जिलों से 1758 परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता थी। इसके सापेक्ष विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों आदि को सम्मिलित करते हुए भी 435074 अभ्यर्थियों की क्षमता के 978 केंद्र ही मिल सके थे। ऐसे में एक दिन में परीक्षा होना संभव नहीं दिखा तो आयोग ने 41 जिलों में ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इसके पीछे दो कारण है। 



एक तो पीसीएस के विज्ञापन में भी 41 जिलों में ही परीक्षा कराने की बात कही गई थी दूसरा कम जिलों में परीक्षा कराने से प्रश्नपत्र की निगरानी आसान होगी। चूंकि आरओ/एआरओ 2023 की 11 फरवरी को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का पेपरलीक होने के कारण पहले ही आयोग की किरकिरी हो चुकी है इसलिए अधिकारी आगे कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं।

पीसीएस प्री 75 जिलों में केंद्र नहीं, 41 में ही कराने का निर्णय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts
block id 9566 site www.updatemarts.in block 2x1

Social media link