Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 26, 2024

92% छात्र शामिल हुए निपुण परीक्षा में

 लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) में 92 फीसदी बच्चे शामिल हुए। कक्षा एक से तीन के बच्चों का शैक्षिक स्तर परखने के लिये जिले के करीब 1200 प्राइमरी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। आठ फीसदी बच्चे अनुपस्थित रहे।




बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि सोमवार को परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रश्न पत्र में 12 सवाल पूछे गए। बच्चों ने सवालों के जवाब शिक्षकों की मदद से ओएमआर शीट में भरी। ओएमआर भरने समेत अन्य प्रशिक्षण बच्चों को पहले ही दिया जा चुका है। मूल्यांकन परख एप से होगा।

92% छात्र शामिल हुए निपुण परीक्षा में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link