Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 9, 2024

दो दर्जन केले में निपटाए 98 प्रधानाध्यापक निलंबित

 दो दर्जन केले में निपटाए 98 प्रधानाध्यापक निलंबित

जासं, प्रयागराज संविलियन विद्यालय बंशीपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक उदय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीएसए प्रवीण कुमार सिंह ने विद्यालय के निरीक्षण में मिली अनियमितता पर की है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय के भवन पर प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर अंकित था जबकि उसे संविलियन विद्यालय बंशीपुर लिखा जाना चाहिए।


विद्यालय में कुल 248 छात्र छात्राएं नामांकित है, निरीक्षण के समय मात्र 98 छात्र-छात्राएं मिलीं। उस दिन मिड डे मील में केला का वितरण किया जाना था। सिर्फ दो दर्जन केले में सभी बच्चों को निपटा दिया गया। उसका भी विवरण



पंजिका में नहीं था। इसके अतिरिक्त कई माह से लगातार मिड-डे-मील में 190 से अधिक छात्र संख्या भरी गयी थी जबकि उपस्थिति इससे काफी कम रह रही थी। विद्यालय का भौतिक और शैक्षिक परिवेश अच्छा नहीं मिला। किसी भी कक्षा में ग्रीन बोर्ड नहीं पाया गया। दिव्यांग शौचालय में ताला लगा था। उसे खोलने के लिए पूर्व में कई बार निर्देशित किया जा चुका था। अन्य शौचालय भी बहुत गंदे मिले। परिसर में गंदगी और झाड़ियां उगी मिलीं। रसोईघर जर्जर व गंदी थी। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए सिर्फ एक कक्ष मौजूद था। उसकी भी खिड़कियां टूटी पाई गईं। हैंडवाशिंग यूनिट भी प्रयोग लायक नहीं पाई गई। वायरिंग टूटी और स्विच उखड़े मिले

दो दर्जन केले में निपटाए 98 प्रधानाध्यापक निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link