बीएसए नहीं लगा पाए भिन्न का हिसाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
अलीगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सामने आया कि बीएसए एक सामान्य भिन्न का हिसाब भी सही से नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने 1/3 और 2/4 को जोड़कर पूरा एक बताया है, जबकि गणित कुछ और ही कहता है।
27 नवंबर को कक्षा एक से तीन तक की निपुण मूल्यांकन परीक्षा
(एनईटी) कराई गई।
बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने और 28 नवंबर को हुई कक्षा चार से आठ तक की निपुण परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सभी शिक्षकों के लिए दो मिनट 42 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अभी यह
लड़ाई पूरी नहीं हुई है। अभी हमने केवल 1/3 हिस्से की लड़ाई लड़ी है। दो चौथाई लड़ाई आज लड़ी जानी है।
भिन्न 1/3 और 2/4 को जब बीएसए ने जोड़ा तो उन्हें पूरा एक दिखा दिया, जबकि गणित कहता है कि अगर 1/3 और 2/4 को जोड़ा जाए तो वह 10/12 यानी और सरल करें तो 5/6 आएगा।
ऐसे में वह कैसे एक पूरा हिस्सा बन सकता है, जबकि गणित कहता है कि 1/3 में जब 2/3 को मिला दें तो वह पूरा एक भाग बन जाता है। इस संबंध में बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो बनाते समय जुबान लड़खड़ा गई। यह मानवीय भूल है।