लखनऊ। शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था करने वाले प्रदेश के चार बीएसए व छह बीईओ को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान की ओर से प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम से नाम मांगे गए हैं।
अगले वर्ष मार्च में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इन अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। पुरस्कृत करने का मुख्य उद्देश्य पुरस्कार पाने वाले बीएसए व बीईओ से दूसरे शिक्षाधिकारियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित प्रेरित करना है।

