Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 12, 2024

मेज पर पैर रखकर मोबाइल चलाते मिला शिक्षक निलंबित

 अमेठी सिटी। एक परिषदीय स्कूल में मेज पर पैर रखकर मोबाइल चलाते मिले शिक्षक को निलंबित कर दूसरे स्कूल में संबद्ध कर दिया गया है, वहीं इस स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को अनियमितता का नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। यह खामियां खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में मिली हैं.


मुसाफिरखाना विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पांच नवंबर को उन्होंने विद्यालय में निरीक्षण किया तो मौके पर गंभीर अनियमितताएं मिलीं। विद्यालय के शिक्षक मकसूद आलम मेज पर पैर फैलाकर कुर्सी पर मोबाइल फोन चलाते मिले। वहीं विद्यालय के बच्चे बाहर फील्ड में घूमते देखे गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने इसे आचरण नियमावली के विरुद्ध बताते हुए निलंबन की संस्तुति की है, जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी की ओर से आदेश जारी कर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।



विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक समरजीत पर अनियमितता का आरोप लगाया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने आख्या में लिखा है कि विद्यालय में उपस्थिति पंजिका नहीं बनाई गई। परिसर में गंदगी व घास-फूस का अंबार लगा था। सत्र 2023-24 में प्राप्त कंपोजिट ग्रांट 50 हजार में से एक कुर्सी, मेज की खरीद व विद्यालय भवन की सफेदी मात्र कराई गई। आरोप लगाया कि शेष धनराशि का दुरुपयोग किया गया। बीएसए संजय तिवारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर नोटिस का लिखित जवाब देने के लिए कहा है। 

मेज पर पैर रखकर मोबाइल चलाते मिला शिक्षक निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link