Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 26, 2024

जींस पहनकर आने पर तीन लोगों का वेतन रोका

 जींस पहनकर आने पर तीन लोगों का वेतन रोका

एटा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन से निर्धारित वेशभूषा के बजाय जींस पहनकर कार्यालय आने पर सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को डीपीएम, मलेरिया निरीक्षक और लिपिक का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। निर्धारित ड्रेस में न आने पर सीएमओ ने तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है। कहा कि सप्ताहभर तक निर्धारित वेशभूषा में आने पर ही रोका गया वेतन आहरित किया जा सकेगा।


सोमवार को डाक बगलिया स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने डीपीएम मोहम्मद आरिफ, मलेरिया निरीक्षक गजेंद्र सिंह, लिपिक सलमान जाफरी का वेतन रोकने की कार्रवाई



की है। नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि शासन ने कार्यालय में आने के लिए वेशभूषा निर्धारित की है। शासन के निर्देशानुसार कार्यालय में ड्रेस पहनकर आने के लिए चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। इस बारे में कई बार चेतावनी भी दी है।


फॉर्मल पैंट-शर्ट में आने का शासनादेशः सीएमओ ने बताया कि शासन से कार्यालय में फॉर्मल पैंट-शर्ट में आने का आदेश पूर्व में ही जारी किया जा चुका है। उसके बाद भी अधिकारी- कर्मचारी मनमानी पर उतारू हैं।

जींस पहनकर आने पर तीन लोगों का वेतन रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link